ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षी, जिसे देख कर आप भी हैरान रह जायेंगे

इंसान ने इस धरती पर बहुत कुछ आश्चर्यजनक और खूबसूरत चीजें बनाई है जिसे देखकर हम बहुत खुश होते हैं लेकिन अगर प्राकृतिक द्वारा रची गई रचनात्मक और खूबसूरत चीजों की बात की जाए तो यह इतनी खूबसूरत है जिसकी इंसान कभी कल्पना भी नहीं कर सकता है प्रकृति की एक ऐसे ही अद्भुत रचना में से एक है पक्षी। वैसे तो दुनिया में अनेकों खूबसूरत पक्षी है लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे पक्षियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक है जो आपको अपने जीवन में शायद ही कभी देखने को मिले तो चलिए जानते हैं।

दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षी

वुड डक:- वुड डक नॉर्थ अमेरिका के जंगली इलाकों में रहता है यह पक्षी दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक है इसे देखने में ऐसा लगता है मानो किसी ने शानदार पेंटिंग की हो। यह खूबसूरत किसी का भी मन मोह सकता है इस पक्षी की खासियत यह है कि पानी के अलावा भी यह पक्षी पेड़ में सुरंग करके अपना घर बना लेता है एक लाजवाब पक्षी की प्रजाति और संख्या दुनिया में बहुत ही सीमित है।

कील-बिलड टूकेन :- इस रंग बिरंगी लंबी चोच वाला पक्षी का नाम कील-बिलड टूकेन है यह एक साउथ अमेरिका का पक्षी है जो साउथ मेक्सिको के नार्थ कोलंबिया में पाया जाता है इस पक्षी की लंबाई 20 सेंटीमीटर और वजन 4 किलोग्राम के आसपास होता है और इसकी चोंच पर हरे, लाल और पीले रंग का मिश्रण होता है जो दिखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगता है चोंच के मुकाबले इनका शरीर काफी छोटा होता है यही कारण है कि इनकी बड़ी सी शरीर से बिल्कुल अलग दिखाई देती है हालांकि इनकी यही खासियत और खूबसूरती इनकी जान की दुश्मन बन गई है मतलब इनकी सोच इतनी खूबसूरत होती है कि लोग इसे पाने के लिए इनका शिकार भी करते हैं।

बोहमियम वाक्समिन्ग :- यह एक बेहद ही सुंदर और लाजवाब पक्षी होते हैं यह पक्षी ज्यादातर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, अलास्का और यूरेशिया के जंगलों में पाए जाते हैं इनके पंख से लेकर पूछ तक शरीर के हर हिस्से को देखकर लगता है कि इन्हें बहुत ही फुर्सत से तराश कर बनाया गया है इस प्रजाति के पक्षी की आवाज बहुत ही मधुर होती है जिस वजह से इसे सॉन्ग बर्ड पर भी कहा जाता है इसका वजन लगभग 50 से 70 ग्राम तक का होता है इनके शरीर की लंबाई 15 सेंटीमीटर तक होती है यह दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक है इनके आंखों के किनारे पीले और सफेद रंग के सांचे होते हैं।

ब्लू जे:- हिंदू धर्म में यह पवित्र पक्षी माना जाता है हिंदू धर्म ग्रंथों में भगवान शिव को नीलकंठ के नाम से पुकारा जाता है भारतीय संस्कृति में इस तरह की किस पक्षी का बहुत महत्व है नीलकंठ दुनिया के सबसे बुद्धिमान और सुंदर पक्षियों में से एक है और यह पूरे भारत में लगभग हर जगह दिखाई देता है लेकिन तेजी से जंगलों की कटाई और मॉडर्न सिविलाइज़ेशन के वजह से यह खूबसूरत पक्षी अब सिर्फ जंगलों और कभी कभार गांव में दिखाई देता है उड़ते समय आंखों का नीला रंग अलग-अलग सेट में दिखता है जो काफी खूबसूरत दिखाई देता है यह पक्षी किसानों के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि यह पक्षी उन वीरों को खाते हैं जो कीड़े फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।