ये चीजें आपके साथ क्यों होती है, जानिए इस पोस्ट में

दोस्तों इंसान का शरीर किसी भी रहस्यमयी गुफा से कम नहीं है इस शरीर में नसों का इतना बड़ा जाल मौजूद होता है कि अगर वह खोलकर एक कर दिया जाए तो तकरीबन 15000 किलोमीटर की लंबाई नाप लेगा। हमारा शरीर अलग-अलग हालातों में अलग-अलग तरह से व्यवहार करता है ऐसा होता है यह हम सबको पता है पर हमारा शरीर ऐसा क्यों करता है यह आज हम आपको बताने जा रहे हैं दोस्तों आज हम अपने शरीर से जुड़े 5 आम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर किसी के साथ होती है पर जिसका कारण आपको नहीं पता तो चलिए जानते हैं।

आपका शरीर लगा सकता है मौसम का अनुमान:- आपने जरूर यह अनुभव किया होगा कि आप के दादाजी या कोई बड़े-बूढ़े बताते हैं कि आज बारिश होने वाली है और तभी बारिश हो जाती है यह देख हम चौक जाते हैं पर आपने कभी भी सोचा है कि ऐसा वह किस वजह से कर पाते हैं ऐसा करने के लिए उनका खुद का शरीर उन्हें मदद करता है मौसम में हुए छोटे छोटे बदलाव भी उनका शरीर झटके से पकड़ लेता है जैसे कि हवा का दबाव कम होता है तो उनके शरीर के जॉइंट में दर्द होने लगते हैं। जोड़ों में सिरहन महसूस होने लगती है और इसी वजह से वे अनुमान लगाते हैं कि आज बारिश होने वाली है या ठंड में बढ़ोतरी होने वाली है अगली बार जब कभी आपको मौसम की जानकारी चाहिए होगी तो आप अपने घर के दादा दादी से जरुर पूछ लेना।

आपके शरीर के अंदर के पार्ट्स बदलते हैं अपनी जगह:- अगर आप कभी मेले के किसी झूले में बैठे होंगे तो आपके पेट में डर के मारे एक तरफ का उबाल जरूर आया होगा या आपका जी भी मचला होगा जिसके चलते आपको उल्टियां भी हो गई होगी क्या आपने कभी सोचा है कि झूले में बैठने की वजह से ऐसा क्यों होता है इसके पीछे का कारण है जब हम कोई अनजान झटके और घुमाव महसूस करते हैं तो उस वक्त हमारे शरीर के अंतर्गत बॉडी पार्ट अपने जगह बदलते हैं यह बदलने की प्रक्रिया कभी-कभी हमें कुछ समय के लिए बीमार करती है और हम उल्टी कर देते हैं यह प्रक्रिया हमारे शरीर के लिए बिल्कुल भी ख़तरनाक नहीं होती।

आपके हाथों की तरह ही आपके जुबान पर भी होते हैं प्रिंट- हम सबको TV शो देख कर यह बात पता चल गई है कि पुलिस हाथों के प्रिंट के जरिए गुनहगार को पकड़ सकती है क्योंकि हमारे हाथ और पांव के प्रिंट यूनिक होते हैं यानी कि हमारे हाथ के प्रिंट के जैसा किसी और के हाथ का प्रिंट नहीं हो सकता है। तो क्या आप सोच रहे हैं कि केवल हमारे हाथ और पांव के ही प्रिंट यूनिक होते हैं जी नहीं हमारे हाथ और पांव की तरह हमारे जुबान के प्रिंट भी अलग-अलग होते हैं हर इंसान की जुबान के प्रिंट से उसकी पहचान की जा सकती है पर इसका इस्तेमाल आज तक किसी भी गुनहगार को पकड़ने के लिए नहीं किया गया है।

आपके पैर बढ़ना कभी नहीं रुकते- हम सबको पता है कि हमारा शारीरिक ग्रोथ उम्र के एक अरसे के बाद रुक जाती है हम बढ़ना बंद कर देते हैं पर यह सच पूरा सच नहीं है कुछ शारीरिक अवशेष ऐसे भी होते हैं जो मरते वक्त तक बढ़ते रहते हैं यह हर किसी लोगों के साथ नहीं होता पर ज्यादातर लोगों के मामलों में ऐसा देखा जा चुका है कई बूढ़े लोगों में देखा गया है उनके पैर की लंबाई बड़ी है उनके पैर नीचे से फैलने लगते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उम्र के बाद इंसान की नसें ढीली पड़ जाती है और फैलने लगती है आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आई है तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।